लाफिंग इंडिया फाऊंडेशन (लाइफ एनजीओ) की टीम की ओर से 28 जून , बुधवार को भोगनीपुर स्थित गुलाटी भट्ठे पर लगभग 30 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं को स्लीपर और सैंडल्स का वितरण किया गया।





तत्पश्चात् टीम अक़बराबाद स्थित एक परिवार से (जहाँ परिवार में सिर्फ़ ३ बालिकायें ही हैं) मिली और उनको सैंडेल्स , कपड़े , ख़ाना और फल आदि उपलब्ध कराया गया। लाइफ़ की टीम बच्चों से लगातार संपर्क में रहती है ताकि बालिकाओं को किसी भी प्रकार की समस्या उपलब्ध ना हो।

इसी प्रकार सायंकाल को टीम द्वारा एक ज़रूरत परिवार (उमरिया निवासी) को राशन व् आवस्यक वस्तुयें उपलब्ध करायी गयीं।

स्लीपर एवम् सैंडल्स का प्रयोजन सरताज़ वारसी जी (वारसी फुटवियर) के द्वारा किया गया। हमारी संस्था के लिए आपके निरंतर समर्थन और प्रायोजन के लिए टीम बहुत आभारी हैं।
इस दौरान टीम के सदस्य अंकित सिंह, सौरभ सिंह, अनामिका सिंह, दानिश सिद्दीक़ी, माला श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
संस्था से जुड़ने या अपना योगदान देने के लिए +918896045422 पर संपर्क करें या http://www.LiFNGO.org पर विजिट करें।
