
भोगनीपुर (कानपुर देहात), 12 मार्च: रंगों के त्योहार होली ने कल भोगनीपुर के ईंट भट्ठे पर बसे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के जीवन में नई उमंग भर दी। ‘लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन’ (LiF NGO) द्वारा आयोजित होली ड्राइव में, इन बच्चों ने जमकर मस्ती की और रंगों के त्योहार का आनंद उठाया।

11 मार्च को आयोजित इस कार्यक्रम में, फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने बच्चों को पिचकारी, रंग और गुलाल वितरित किए। बच्चों के चेहरों पर रंगों की चमक और उनकी खिलखिलाहट ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। इस अवसर पर बच्चों को स्वादिष्ट समोसे और लड्डू भी खिलाए गए, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई।

ईंट भट्ठे के बच्चों के साथ होली मनाकर, ‘लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन’ ने यह संदेश दिया कि त्योहार सभी के लिए होते हैं और हर बच्चे को खुश रहने का अधिकार है। फाउंडेशन के एक स्वयंसेवक ने बताया, “हमारा उद्देश्य इन बच्चों के जीवन में थोड़ी खुशियां लाना था, जो अक्सर अभावों में जीते हैं। उनके चेहरों पर मुस्कान देखकर हमें बहुत संतोष मिला।”

इस पहल के माध्यम से, ‘लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन’ ने समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। फाउंडेशन भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहेगा।

आज की ड्राइव में हमारे प्रायोजक कुशल बंसल, रितिक चंदेल, आबशार हैदर, शिवा राठौर, विपिन कुमार, सौम्या तिवारी, कंचन गुप्ता और लाइफ़ एनजीओ के सदस्य रहे एवं अंकित सिंह, प्रदीप सिंह यादव, अनामिका, भूमि सिंह, माला श्रीवास्तव, आशीष आदि ड्राइव में मौजूद रहे ।

संस्था से जुड़ने के लिए या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9453220422 पर कॉल अथवा http://www.lifngo.org पर विजिट कर सकते हैं ।

